आदरणीय अभिभावक एवं विद्यार्थीगण,
मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है की आदर्श कन्या इंटर कॉलेज आज गोविंदपुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद में यथा नाम तथा गुण के आधार पर अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं योग्य कुशल शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्राएं अपना शारीरिक मानसिक एवं चारित्रिक विकास कर रही हैं मेरी यह अवधारणा है कि यदि अभिभावक बंधु, शिक्षिकाओं को पूर्ण सहयोग प्रदान करें तो यह समस्त शिक्षार्थी इस विद्यालय रूपी वाटिका को सुविकसित कलिका के रूप में प्रस्फुटित होकर समस्त सामाजिक परिवेश को सुविकसित कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित करने में सक्रिय भूमिका का निर्माण कर सकती है और जनपद का नाम भी अपनी कीर्ति कौमुदी से प्रकाशित कर सकती हैं |
आपका शुभेक्षु
श्री आज्ञाराम ओबेराय
अध्यक्ष - आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज, गोविन्दपुरी मोदीनगर