Message From Manager

प्रिय स्नेही बंधुओं ,

मुझे यह कहते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि एक छोटे पौधे के रूप में आरोपित विद्यालय आदर्श कन्या इंटर कॉलेज गोविंदपुरी ने आज विशाल वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है | इसकी छाया में रहकर एवं कुशल तथा प्रशिक्षित शिक्षिकाओं से शिक्षा प्राप्त करके गोविंदपुरी मोदीनगर एवं आसपास के क्षेत्र की बालिकाएं अपना शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक एवं शैक्षिक विकास करके विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं |

मेरी अभिलाषा है कि इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राएं अपना ध्यान केवल पढ़ाई की और ही आकृष्ट करेंगी एवं विद्यालय के विकास में सहयोग प्रदान कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन करेंगी |

विद्यालय के उज्जवल भविश्य का अभिलाषी


कुन्दन लाल चावला
प्रबंधक - आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज, गोविन्दपुरी, मोदीनगर